BREAKING NEWS : ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी का आदमपुर दौरा: पाकिस्तान के झूठ पर पड़ा पानी, वायुसेना के जांबाज़ों से की मुलाकात >>>>>>>>>>>> सीबीएसई 10वीं बोर्ड परिणाम 2025 घोषित: पास प्रतिशत 93.66%, नवोदय विद्यालय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन >>>>>>>>>>>>> IPL 2025 के नए शेड्यूल का ऐलान >>>>>>>>> ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय नौसेना की ताकत से कांपा पाकिस्तान
Dainik Vishwamitra

बुधवार १४ मई

ट्रंप का पुतिन को संदेश: "हमले रोको, शांति समझौते की ओर बढ़ो" — कीव पर रूसी हमले के बाद अमेरिका का तीखा रुख



रूस द्वारा यूक्रेन की राजधानी कीव पर किए गए विनाशकारी हमले के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 को हुए इस हमले के बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ' पर प्रतिक्रिया देते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हमले बंद करने की अपील की। उन्होंने लिखा, “पुतिन, रुकिए! यह हिंसा बंद करें और शांति वार्ता की ओर बढ़ें।”

ट्रंप की चेतावनी: हर सप्ताह 5000 सैनिकों की हो रही मौत
ट्रंप ने आगे लिखा, “मैं कीव पर हो रहे रूसी हमलों से बेहद असंतुष्ट हूं। यह हमला अनावश्यक था और समय भी बेहद खराब चुना गया। हर हफ्ते करीब 5000 सैनिक मारे जा रहे हैं। अब वक्त है कि हम शांति की दिशा में कदम बढ़ाएं।”
एपी (Associated Press) की रिपोर्ट के अनुसार, कीव पर हुए भीषण हवाई हमले में नौ लोगों की जान चली गई और 63 अन्य घायल हुए हैं।

यूक्रेनी मंत्री बोले- बचाव अभियान जारी
यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने बताया कि बचाव कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है। मलबे के नीचे से मोबाइल फोन की घंटियां बजने की आवाजें आ रही हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई लोग अब भी फंसे हुए हैं। राहत और बचाव दल तब तक काम बंद नहीं करेगा, जब तक हर किसी को बाहर नहीं निकाल लिया जाता।

रूस की प्रतिक्रिया: समाधान में लगेगा समय
रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बुधवार, 23 अप्रैल को बयान जारी करते हुए कहा कि यूक्रेन संकट एक जटिल स्थिति है, जिसे रातोंरात हल नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका के पश्चिम एशिया मामलों के दूत, स्टीव विटकॉफ, कब रूस का दौरा करेंगे, इसकी जानकारी रूस जल्द देगा।


भारत