उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

भाजपा नेताओं के लिए ‘नो एंट्री‘ बैनर लगे फगवाड़ा के गांवों में



फगवाड़ा। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के चल रहे आंदोलन के बीच पंजाब के फगवाड़ा के गांवों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं का विरोध तो पहले से हो रहा था लेकिन अब उनके लिए ‘नो एंट्री‘ (प्रवेश नहीं) बैनर भी लगने लगे हैं। चक्क प्रेमा गांव के बाहर ऐसा ही एक बैनर देखा गया जिस पर लिखा था, “गांव में उसीको प्रवेश दिया जाएगा जो किसानों के साथ खड़ा है औैर भाजपा के किसी नेता का गांव में आना मना है।“
ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने यूनीवार्ता को बताया कि केंद्र की मोदी सरकार अपना ‘अहंकार‘ छोड़ने के लिए तैयार नहीं है और पंजाब के भाजपा नेता किसानों का साथ देने के बजाय मोदी सरकार की वकालत कर रहे हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिये जाते, यह बहिष्कार बना रहेगा। (वार्ता)


भारत