उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

बंगाल : पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रीय बल के साथ-साथ 10,000 राज्य पुलिस भी तैनात करेगा आयोग



 
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान में न सिर्फ केंद्रीय बल बल्कि राज्य पुलिस भी सुरक्षा की कमान संभालेगी। चुनाव आयोग पहले चरण के तीन केंद्रों पर 10,000 से अधिक राज्य पुलिस तैनात करेगा। उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों से पुलिस मतदान से कम से कम तीन दिन पहले केंद्रों पर पहुंचेगी। पहले चरण में बंगाल के तीन केंद्रों पर मतदान है। उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, कूचबिहार एवं अलीपुरद्वार में 19 अप्रैल को मतदान होगा। आयोग के मुताबिक, उन तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 10,875 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इनमें 3,957 सशस्त्र पुलिस होंगे। पुलिस कर्मियों को मतदान से तीन दिन पहले 16 अप्रैल तक निर्धारित केंद्रों पर पहुंचने के लिए कहा जाएगा। राज्य पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय बल भी उत्तर बंगाल के तीन केंद्रों पर मतदान सुरक्षा के प्रभारी होंगे। आयोग के सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल पहले चरण में केंद्रीय बलों की 263 कंपनियों की तैनाती पर चर्चा हुई है। अलीपुरद्वार में 63 कंपनियां, कूचबिहार में 112 कंपनियां और जलपाईगुड़ी में 75 कंपनियां तैनात की जाएंगी।


भारत