उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

प्रधानमंत्री की आज 553 अमृत भारत रेल स्टेशनों सौगात




नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 27 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में 553 रेलवे स्टेशनों की सौगात देंगे। वह  24 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में करीब 1500 सड़कों पर ओवरब्रिज तथा अंडरब्रिज की नींव भी रखेंगे। इन पर करीब साढ़े 21 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह समारोह 2,000 से अधिक रेलवे स्टेशन और कार्यक्रम स्थलों पर आनलाइन आयोजित किया जाएगा।  अमृत भारत योजना के तहत बनने वाले स्टेशन 'सिटी सेंटर' के रूप में काम करेंगे और तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। ये स्टेशन पर्यावरण और दिव्यांग अनुकूल बनाए जाएंगे और इन इमारतों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।


भारत