उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

सत्‍यपाल मलिक के 30 परिसरों पर छापा, राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना





नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टगेशन (सीबीआई) ने आज छापेमारी की। इसको लेकर जमकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया जतायी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। उन्होंने आज एक्स पर कहा, "किसान एमएसपी मांगें, तो उन्हें गोली मारो - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? जवान नियुक्ति मांगें, तो उनकी बातें तक सुनने से इनकार कर दो - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? राहुल गांधी ने केंद्र पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि पूर्व गवर्नर सच बोलें, तो उनके घर सीबीआई भेज दो - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? सबसे प्रमुख विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रिज़ कर दो- ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? धारा 144, इंटरनेट बैन, नुकीली तारें, आंसू गैस के गोले - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?  सब आवाज दबायी जा रही है।


भारत