उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

अयोध्या में मंदिर पर फैसला देने वाले इन जजों को मिला निमंत्रण



55 पेज की गेस्ट लिस्ट सामने आई है, जिसमें उन वीआईपी और मशहूर लोगों का जिक्र है, जिन्हें 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए अयोध्या में आमंत्रित किया गया है। इस सूची में सुप्रीम कोर्ट के उन पांच जजों के नाम भी शामिल हैं जिन्होंने राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला सुनाया था।
 सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि जो 2.77 एकड़ की विवादित जमीन है, वह रामलला की जन्मभूमि है. कोर्ट ने इस जमीन को उस ट्रस्ट को सौंपने का फैसला सुनाया था जिसे भारत सरकार ने बाद में बनाया.
कोर्ट ने सरकार से यह भी कहा था कि वह एक अलग 5 एकड़ जमीन उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को दे ताकि बोर्ड एक मस्जिद बना सके.


भारत