उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम और पूजन विधि आज से




अयोध्या : भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए तैयार है। आगामी 22 जनवरी को भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम और पूजन विधि आज (16 जनवरी) शुरू हो हो गया है। उधर, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा-व्यवस्था पर स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा,"...उन स्थानों पर पुलिस के लिए एक अलग ड्रेस कोड होगा जहां आम जनता या आम लोग रहेंगे।"  सूत्रों के अनुसार, दोपहर डेढ़ बजे यजमान डॉ. अनिल मिश्र के दशविधि स्नान से अनुष्ठान आरंभ होगा। प्रतिमा निर्माण स्थल पर कर्मकुटी का पूजन होगा। शाम को प्रतिमा निर्माण स्थल विवेक सृष्टि में हवन होगा। उधर, आगरा के प्राचीन पेठे की 56 वैरायटी अयोध्‍या पहुंच गई है। वहीं, श्रीकृष्ण जन्मभूमि से 1,000 किलोग्राम लड्डुओं का भोग अयोध्या भेजा गया। 


भारत