उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एआई से होगी नजरदारी, चप्पे-चप्पे पर जवान




 अयोध्या। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।  मंदिर के उद्घाटन के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में  वृद्धि होने की उम्मीद को देखते हुए मंदिर की सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सर्विलांस की मदद ली जाएगी। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला की सुरक्षा में 11000 पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों को तैनात किए जाने की संभावना है।  सूत्रों के अनुसार, AI सर्विलांस के पायलट प्रोजेक्ट को अयोध्या के लिए लॉन्च किया जा सकता है। कुछ समय बाद अगर सब कुछ ठीक रहा, तो इसे सुरक्षा का एक अभिन्न अंग बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया, राम मंदिर को लेकर खतरा बहुत अधिक है। ऐसे में अयोध्या में कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है।


भारत