उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

ताइवान में आए तेज भूकंप के झटके, दो बार आए झटकों से कांपा देश




ताइवान में तेज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 रही।जैसे ही धरती कांपी वैसे ही लोगों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया. भूकंप के झटके इतने ज्यादा तेज थे कि लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल आए. लोगों को घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाते हुए देखा गया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ताइवान के मौसम विभाग के हवाले से बताया कि रविवार को ही ताइवान के कम आबादी वाले पूर्वी तट पर रविवार को 4.6 तीव्रता का भी भूकंप आया है। मौसम विभाग ने बताया कि इस भूकंप को ज़मीन पर बमुश्किल ही महसूस किया गया। इस कम तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र ताइवान का ताइतुंग काउंटी रहा है, जहां 16.5 किमी की गहराई से झटके पैदा हुए। 


भारत