उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

शिवराज को सीएम न बनाए जाने पर बोले अधीर रंजन," 'कोई किसी को भी सीएम बना सकता है, लेकिन....."




मध्य प्रदेश में भाजपा ने सभी को चौंकाते हुए नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने मोहन यादव को राज्य का नया मुख्यमंत्री घोषित किया है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''कोई किसी को भी सीएम बना सकता है, लेकिन हम गौर करें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी की हालत बड़ी नाजुक थी. मुझे लगता है कि शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में ही एमपी में बीजेपी जीत हासिल कर पाई.''

उन्होंने आगे कहा, "शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना और उनके मामा का रुत्बे का चुनाव में असर हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी जो भी बोले, लेकिन शिवराज सिंह चौहान नहीं होते तो मध्य प्रदेश में बीजेपी का जीतना मुश्किल होता. पीएम मोदी की जीत से ज्यादा ये शिवराज सिंह चौहान की जीत है. अगले लोकसभा चुनाव को देखते हुए ये सारे समीकरण आप देख रहे हैं.''


भारत