उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

उत्तराखंड सुरंग हादसा: फंसे मजदूरों की पहली तस्वीरें सामने आई




उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा सुरंग के हादसे में बाहर निकालने की मशक्कत जारी है, जिसमें 41 मजदूर फंसे हुए हैं। रेस्क्यू टीम अभी तक उन्हें निकाल नहीं पाई है, लेकिन इन मजदूरों को गर्म खाना पहुंचाने की कोशिशें जारी हैं। सुरंग में फंसे मजदूरों की पहली तस्वीरों में वे सुरक्षा हेलमेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जो बहुत ही चुनौतीपूर्ण स्थिति में हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मजदूरों से बातचीत भी की जा रही है।
बचाव अभियान प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि मजदूरों को सुरंग में गर्म खाना भेजा गया है, जो पहली बार हुआ है।  सोमवार को भेजी गई नई पाइपलाइन से पहली बार सुरंग में फंसे मजदूरों तक खिचड़ी पहुंचाने में कामयाबी मिली है। यह सुधार सुरंग में फंसे लोगों के लिए आशा की किरण हो सकती है, जो एक हफ्ते से ज्यादा दिनों से बचाव ऑपरेशन का इंतजार कर रहे हैं। रेस्क्यू टीम ने इसी पाइप से इन मजदूरों को बोतल में गर्म खिचड़ी भेजी। इतने दिनों से सही अच्छे से खाना नहीं मिल पाने से वे कमजोर हो चुके हैं। टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों के लिए हेमंत नाम के रसोइये ने खिचड़ी बनाई।  


भारत