उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

चैट जीपीटी को बनाने वाली कंपनी ने चीफ़ सैम ऑल्टमैन को हटाया




कंपनी का कहना है कि उसे ऑल्टमैन की काबिलियत पर विश्वास नहीं है कि वह उसे आगे लेकर जा पाएं. OpenAI को माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनी का सहारा भी मिला हुआ है. चैटजीपीटी को पिछले साल लॉन्च किया गया था और इसने दुनियाभर में सनसनी फैला दी थी. 
चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने  कहा कि उसने सीईओ सैम ऑल्टमैन  को बर्खास्त कर दिया है. कंपनी को लगता है कि अब वह माइक्रोसॉफ्ट समर्थित फर्म  का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं रह गए हैं.
कंपनी का कहना है कि उसे ऑल्टमैन की काबिलियत पर विश्वास नहीं है कि वह उसे आगे लेकर जा पाएं. OpenAI को माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनी का सहारा भी मिला हुआ है. चैटजीपीटी को पिछले साल लॉन्च किया गया था और इसने दुनियाभर में सनसनी फैला दी थी. 


भारत