उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीट के लिए 4,798 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र




तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 सीटों पर होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 4,798 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. कुल नंबर में से आधे ने नामांकन के आखिरी दिन अपने पर्चे दाखिल किए. 3 नवंबर से अब तक निर्वाचन अधिकारियों को नामांकन के कुल 5,716 सेट प्राप्त हुए हैं. इनमें से अधिकांश उम्मीदवार निर्दलीय हैं.
 तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव गजवेल से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एटाला राजेंद्र उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने गजवेल से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। मुख्यमंत्री ने कामारेड्डी सीट से भी नामांकन पत्र दाखिल किया है। कामारेड्डी सीट से कुल 92 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिनमें कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी भी शामिल हैं।


भारत