उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

अमेरिकी दूतावास में दिवाली मनायी गयी


नयी दिल्ली, 12 नवंबर भारत में अमेरिकी दूतावास के समुदाय ने रविवार को दीप की रौशनी, मिठाइयों और रंगोली के साथ अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी के साथ दिवाली मनायी।

दूतावास ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें अमेरिकी दूतावास समुदाय को भारतीय पोशाक में त्योहार मनाते, रंगोली बनाते और दूतावास को सजाते हुये नजर आये। वीडियो में लोग उत्सव के अवसर पर नाचते और भारतीय धुनों का आनंद लेते हुये भी नजर आये।

श्री गार्सेटी ने एक्स पर कहा, 'यहां नयी दिल्ली में पूरे अमेरिकी दूतावास समुदाय को धन्यवाद।' शुभ दिवाली

इससे पहले गुरुवार को न्यूयॉर्क राज्य के सीनेटर केविन थॉमस बुधवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डग एम्हॉफ के साथ उनके दिवाली समारोह में शामिल हुये।

न्यूयॉर्क राज्य के सीनेटर थॉमस ने एक्स पर पोस्ट किया 'आज रात डी.सी. में कमला हैरिस के साथ दिवाली मनाना सम्मान की बात थी। आपकी दिवाली अंधेरे से मुक्त और प्रकाश से भरपूर हो। शुभ दिवाली'।

सुश्री कमला हैरिस ने कहा, 'हम ऐसे समय में दिवाली मनाते हैं जब दुनिया में बहुत कुछ हो रहा है। हम निश्चित रूप से एक कठिन क्षण का सामना कर रहे हैं, विशेष रूप से इजरायल और गाजा से आ रही रिपोर्ट सभी के लिए विनाशकारी और हृदय विदारक है।'


भारत