उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

बिशन सिंह बेदी का निधन




भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच एक बुरी खबर सामने आई है. भारत के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के देश के महानतम स्पिनर  बिशन सिंह बेदी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया
बिशन सिंह बेदी बाएं हाथ के शानदार गेंदबाज़ थे. उन्होंने वर्ष 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला.
अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में बेदी ने 67 मैचों में 266 विकेट चटकाए.
बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर में हुआ था.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा, "बिशन सिंह बेदी जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. भारतीय क्रिकेट ने आज एक आइकन खो दिया."
"बेदी सर ने क्रिकेट के एक के पूरे युग को रास्ता दिखाया है. उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से क्रिकेट पर एक अमिट छाप छोड़ी है. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं."


भारत