उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

हमास के वरिष्ठ नेता ओसामा माज़िनी को इजरायल ने जान से मारा




इजरायल ने जानकारी दी है कि उसने हमास के वरिष्ठ नेता ओसामा माज़िनी को मार डाला है. ओसामा माज़िनी इजरायल के खिलाफ हाल के हमलों का निर्देशन करने वाले के रूप में चिह्नित किया गया था.
इन 11 दिनों के दौरान युद्ध में सरेआम मासूम लोगों की जानें जा रहीं हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक इजरायल में मरने वालों की संख्या 1,400 है और लगभग 3,500 घायल हैं. इसके अलावा गाजा पट्टी में रहने वाले फलस्तीनियों की मरने वालों की संख्या 2800 है और करीब 11 हजार लोग बुरी तरह से घायल हैं.
आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर को जंग की शुरुआत हुई थी. फलस्तीनी के चरमपंथी लड़ाकू समूह हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर 5000 रॉकेट दागे थे.


भारत