उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

वायु सेना होगी और मजबूत, मिलेंग लड़ाकू विमान 'अंगद' और 'उत्तम'




नई दिल्ली। भारत में सैन्य प्रणालियों के स्वदेशीकरण के प्रयासों के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस कदम के अंतर्गत, भारत में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) मार्क-1ए को उत्तम रडार और अंगद इलेक्ट्रानिक वायरफेयर सूट से लैस किया जाएगा। यह एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि अब तक इस विमान में आयातित प्रणाली का उपयोग किया जाता था। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, उत्तम एक्टिव इलेक्ट्रानिकली स्कैंड एरे (एईएसए) रडार और अंगद इलेक्ट्रानिक वारफेयर सूट को स्वदेशी रूप से विकसित किया जा रहा है, और यह बहुत जल्द एलसीए मार्क-1ए विमान के साथ इंटीग्रेट होने के लिए तैयार हो जाएगा। भारतीय वायु सेना ने पहले ही 83 एलसीए मार्क-1ए लड़ाकू विमानों के लिए ऑर्डर दे दिया है और निकट भविष्य में अन्य 97 विमानों के लिए ऑर्डर देने की योजना बना रही है।


भारत