उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

ए राजा की 15 बेनामी संपत्ति जब्त,धनशोधन के खिलाफ एक्शन




ईडी ने पूर्व केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री ए. राजा की बेनामी कंपनी मेसर्स कोवई शेल्टर्स प्रमोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली 15 अचल संपत्तियों को पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत अपने कब्जे में ले लिया है।
ईडी ने बयान में कहा, “ए राजा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में पीएमएलए के तहत उनकी बेनामी कंपनी कोवई शेल्टर्स प्रमोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर अर्जित 15 अचल संपत्तियों को कब्जे में लिया है.”
बेनामी संपत्तियां ऐसी संपत्तियां हैं, जिनमें सहीं लाभार्थी वह नहीं होता है, जिसके नाम पर संपत्ति ली गई है. बता दें कि राजा नीलगिरी लोकसभा सीट से डीएमके के सांसद हैं. 


भारत