उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 जवान शहीद




जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए. आतंकियों का सुराग लगाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल को मौके पर भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान शुक्रवार (4 अगस्त) शाम को आतंकियों से जवानों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 3 जवान घायल हुए थे. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां देर रात उनकी मौत हो गई.कुलगाम से ही बीती 29 जुलाई को भारतीय सेना का जवान जावेद अहमद वानी लापता हो गया था. वानी 29 जुलाई को छुट्टी पर अपने घर आया था और उसी शाम को वो लापता हो गया. जवान जिस कार से घर से निकला था, वह सड़क किनारे बरामद की गई थी. उसमें खून के निशान भी मिले थे. जवान के परिजनों ने दावा किया था कि उसे अगवा कर लिया गया है.


भारत