उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में कौन-कौन हो रहा शामिल,कौन सा दल किसके साथ




आज पीएम मोदी देश को नई संसद भवन समर्पित कर देंगे। पीएम मोदी आज यानि कि रविवार  को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। इस उद्घाटन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किए गए अतिथि दिल्ली पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी शनिवार शाम को ही पवित्र सेंगोल सौंपा जा चुका है, जिसे संसद भवन में स्थापित किया जाना है। 
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला रविवार (28 मई) को नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सांसदों को फिजिकल और डिजिटल दोनों रूपों में निमंत्रण भेजा गया है.
नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर कुल 16 दल साथ आ गए हैं. इन दलों में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), नेशनल पीपल्स पार्टी, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, अपना दल - सोनीलाल, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, तमिल मनीला कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, आजसू (झारखंड), मिजो नेशनल फ्रंट, वाईएसआरसीपी, टीडीपी, बीजद और शिरोमणि अकाली दल शामिल हैं.
कांग्रेस समेत 21 विपक्षी दलों ने इसका बायकॉट किया है. इन दलों में कांग्रेस, डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम), आम आदमी पार्टी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), समाजवादी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), सीपीआई, केरल कांग्रेस (मणि), विदुथलाई चिरुथिगल कच्ची, आरएलडी, टीएमसी, जेडीयू, एनसीपी, सीपीआई (एम), आरजेडी, एआईएमआईएम, एआईयूडीएफ, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, नेशनल कांफ्रेंस, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और मरुमलार्ची द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एमडीएमके) शामिल हैं.


भारत