उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

पकड़ा गया अमृतपाल, मोगा गुरुद्वारा से हुआ गिरफ्तार



पंजाब के मोगा से 36 दिनों के बाद भगोड़ा अमृतपाल पकड़ा गया। 18 मार्च यानि अजनाला कांड के बाद से फरार चल रहा था।अजनाला कांड के बाद से वह फरार चल रहा था. तीन दिन पहले ही भगोड़े की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया था. 
अमृतसर के सभी साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उसके साथियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी. माना जा रहा है कि जब उसकी पत्नी पर पुलिस ने दबाव बनाना शुरू किया उसके बाद ही वह भी हिरासत में आया. अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल भेज जा सकता है. जब वह फरार चल रहा था तब उसने सोशल मीडिया के जरिए कई बार वीडियो जारी किए थे. 


भारत