उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

अमेरिका के बाद अब कनाडा के आसमान में दिखा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, F-22 ने मार गिराया



अमेरिका के बाद अब कनाडा के आसमान (एयर स्पेस) एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखा गया. इसे अमेरिका के फाइटर जेट ने मार गिराया है.कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस बारे में खुलासा किया है. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट किया, "मैंने कनाडा के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाली एक अज्ञात वस्तु को गिराने का आदेश दिया. उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने युकोन के ऊपर फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया. कनाडाई और अमेरिकी विमानों को उतारा गया और एक यूएस एफ-22 ने ऑब्जेक्ट पर सफलतापूर्वक निशाना लगाया."' 
अमेरिकी मीडिया हाउस न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह ऑब्जेक्ट उत्तर पश्चिमी कनाडा के युकोन में देखा गया था. ट्रूडो का आदेश मिलने के  बाद अमेरिका के F-22 ने उस फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया.


भारत