उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

चीनी बैलून के बाद अमेरिकी आसमान में दिखा नया फाइटर जेट, बाइडेन के आदेश पर मार गिराया



चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराने के बाद अमेरिका के आसमान में एक और फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखा गया, जिसे अमेरिका के फाइटर जेट ने मार गिराया. अमेरिकी  मीडिया आउटलेट न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इस ऑब्जेक्ट को अलास्का के तट के निकट मार गिराया गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, "राष्ट्रपति ने सेना को संदिग्ध दिखाई देने वाली वस्तु को गिराने का आदेश दिया।" उन्होंने कहा कि आदेश मिलते ही अमेरिकी समयानुसार लगभग 19.30 पर संदिग्ध वस्तु को मार गिराया गया।  किर्बी ने कहा कि वस्तु एक विशाल चीनी गुब्बारे से बहुत छोटी थी और यह "मोटे तौर पर एक छोटी कार के आकार की दिखाई दे रही थी।"
उन्होंने कहा कि ये संदिग्ध चीज लगभग 40,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी, जिसे मार गिराया गया है। किर्बी ने कहा कि यह कनाडाई सीमा के पास उत्तरी अलास्का में गिर गयी, जहां का पानी जमा हुआ है, जिससे इसकी रिकवरी संभव हो गई।  उन्होंने कहा, "हम उस संदिग्ध वस्तु के पूरे मलबे को इकट्ठा करने की उम्मीद करते हैं, क्योंकि यह न केवल हमारे क्षेत्रीय अंतरिक्ष के भीतर गिर गया है, बल्कि हम जो मानते हैं वह जमे हुए पानी के ऊपर गिरा है, इसलिए उसके पूरे मलबे को इकट्ठा करने का प्रयास किया जाएगा।"


भारत