उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

दिल्ली की सर्दी में टूटा 'गर्मी' का रिकॉर्ड, 4 साल बाद सबसे गर्म दिन




करीब डेढ़ दशक की सबसे लंबी शीत लहर के बाद दिल्ली की सर्दी में 'गर्मी' ने भी तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2019 के बाद इस साल रविवार को जनवरी में तीन साल में पहली बार अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि सोमवार से अगले चार दिन तक दिल्ली का मौसम बदला रहेगा। बूंदाबांदी से लेकर अच्छी बरसात होने का भी पूर्वानुमान है।
IMD के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "दिल्ली में उत्तर भारत को प्रभावित करने वाले सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखना शुरू हो गया है, सुबह से गर्म पूर्वी हवाएं चल रही हैं." उन्होंने आगे कहा कि बुधवार और गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आएगी."


भारत