उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

नरवाल विस्फोट में आतंकियों ने टाइमर आईडी का किया इस्तेमाल, इलाका सील




जम्मू के बाहरी इलाके नरवाल में शनिवार को दो विस्फोट हुए, जिनमें 9 लोग घायल हो गए. जांच में जुटी एजेंसियों का दावा है कि जो दो बम धमाके नरवाल में हुए हैं, उनमें आतंकियों ने संभवत टाइमर आईडी का इस्तेमाल किया है. सुरक्षा के लिहाज से नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर को आज (रविवार) भी सील कर दिया गया है. पूरे नरवाल इलाके में सैनिटाइजेशन ऑपरेशन चल रहा है और आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है.
एक अधिकारी ने बम धमाके में घायलों की पहचान जम्मू निवासी सुहैल इकबाल, विश्व प्रताप, विनोद कुमार, अर्जुन कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार और अनीश और डोडा के सुशील कुमार के रूप में की है. 


भारत