उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

लगातार हुए 2 बम धमाके से दहला जम्मू का नरवाल इलाका, 7 घायल




जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को हुए दोहरे विस्फोट में सात लोग घायल हो गए हैं. ट्रकों के हब के रूप में पहचाने जाने वाले नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर 7 में दो बड़े धमाकों की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबल वहां पहुंच गए  हैं और जांच शुरू कर दी गई है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिसमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये धमाके ऐसे समय में हुए हैं जब राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा जम्मू से गुजर रही है.पुलिस अधिकारी ने कहा, "इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और आगे की जांच चल रही है." जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर के वार्ड नंबर 7 में पहला धमाका करीब 11:00 बजे हुआ. इसके ठीक 15 से 20 मिनट बाद इसी इलाके में दूसरा धमाका हुआ. प्रारंभिक जांच में इन दोनों धमाकों में स्टिकी बम के इस्तेमाल होने की बात सामने आई है.


भारत