उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

ईवीएम बोलती तो कहती, जिसने मेरे सिर पर तोहमत रखी, मैंने उसके घर की भी लाज रखी-बोले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार



मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उठने वाले सवालों का शायराना अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ईवीएम ने विरोध करने वालों को भी जीताया है। यदि ईवीएम बोल सकती तो शायद यही कहती, जिसने मेरे सिर पर तोहमत रखी है, मैंने उसके भी घर की लाज रखी है।राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम पर बहुत बार तोहमत लगी है, जबकि हकीकत यह है कि ईवीएम में वायरस, बग या किसी भी तरह की तकनीकी छेड़छाड़ संभव नहीं है।


भारत