उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

'आपदा के लिए जोशीमठ के निवासी जिम्मेदार नहीं, लोगों की रक्षा के केंद्र कदम उठाए': ममता बनर्जी




जोशीमठ में हो रहे भूधंसाव पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ममता बनर्जी ने जोशीमठ में स्थिति को बेहद खतरनाक बताते बुए कहा कि इस आपदा के लिए स्थानीय नागरिक जिम्मेदार नहीं हैं। इसके अलावा लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार को युद्ध स्तर पर कदम उठाने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि सरकार को बहुत पहले ही कदम उठाने चाहिए थे क्योंकि भूमि धंसने की भविष्यवाणी पहले ही हो चुकी थी। मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में रानीगंज कोयला क्षेत्र का भी जोशीमठ जैसा हश्र हो सकता है क्योंकि यह क्षेत्र भी धंसाव प्रवण है।उन्होंने सवाल उठाया कि जब जब जोशीमठ भूस्खलन की चेतावनी थी गई थी तो आवश्यक कदम क्यों नहीं उठाए गए? जोशीमठ में स्थिति बहुत खतरनाक है।उन्होंने कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कहा कि यह सरकार कि जिम्मेदारी है कि यदि कोई आपदा आए तो सरकार पीड़ितों की मदद करे। बता दें कि ममता बनर्जी सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए आलिपुरद्वा‍र रवाना हो रही थीं।


भारत