उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

म्यांमार आर्मी का चीनी विद्रोहियों पर निशाना, भारतीय सीमा के पास की एयर स्ट्राइक




भारत के मिजोरम से सटी सीमा पर म्यांमार सेना ने विद्रोही-संगठनों के कैंप पर हवाई हमले की बड़ी कार्रवाई की है । इस हमले में म्यांमार के विद्रोही संगठनों से जुड़े कुछ लोगों के हताहत होने की खबर है, लेकिन भारत की सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने साफ किया है कि इस एयर-स्ट्राइक से भारत की सीमा में कोई नुकसान नहीं हुआ है।रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार फोर्स ने जिस कैंप पर हमला किया है, उसका नाम चिन नेशनल आर्मी यानि सीएनएन है और इसका कैंप मिजोरम से काफी सटा हुआ है। आपको बता दें कि, भारत और म्यांमार की सीमा अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम राज्यों से होकर गुजरती है और गार्डियन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, कि म्यांमार फाइटर जेट्स ने भारतीय क्षेत्र के अंदर मिजोरम में कम से कम दो बम गिराए हैं। गार्डियन अखबार ने एक विद्रोही कमांडर के हवाले से इस हमले की पुष्टि की है। कैंप विक्टोरिया चिन नेशनल आर्मी के मुख्यालय के रूप में काम करता है, जो एक जातीय सशस्त्र समूह है, जो पीपुल्स डिफेंस फोर्स के बैनर तले म्यांमार में लोकतंत्र को बहाल करने के लिए अन्य विद्रोही समूहों के साथ मिलकर लड़ रहा है। ये प्रशिक्षण शिविर भारतीय राज्य मिजोरम की सीमा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।


भारत