उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, घरों से निकलना मुश्किल




पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड कंपकंपा रहा है। इस भीषण ठंड में लोगों का घरों से निकलना दुर्भर हो गया है। हाड़ कंपाने वाली इस ठंड से हर कोई परेशान है। साल बदल गया, लेकिन ठंड का प्रकोप और भी बढ़ता जा रहा है। उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्से मंगलवार को कड़ाके की ठंड की चपेट में रहे। वहीं, जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर पारा नीचे ही लुढ़कता जा रहा हैपूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड कंपकंपा रहा है।दिल्ली में सुबर साढ़ें 5 बजे पारा 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सैटेलाइट से मिल रही तस्वीरें बताती हैं कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर धुंध की मोटी परत जमी हुई है. यूपी में कोहरे की चेतावनी बरकरार रखी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पंजाब में घना कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद सुधार का अनुमान लगाया गया है. हालांकि, गुरुवार (12 जनवरी) से इसके कम होने का अनुमान है. चंडीगढ़ में 9.8 डिग्री सेल्सियस, भोपाल 9.6, पटना 9.2, जयपुर में डिग्री रहा. उत्तर प्रदेश की बात करें तो झांसी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री रहा, बंगाल में 11 डिग्री रहा.


भारत