उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

अभिषेक बनर्जी ने कहा- 'साल 2022 में विरोधियों का उत्पीड़न झेला लेकिन जनता के सपोर्ट से मिली ताकत'




तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने साल 2022 के अपने अनुभवों को साझा किया था। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि  " मुझे अपने आलोचकों से बेलगाम उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, लेकिन जनता के समर्थन ने मुझे दृढ़ रहने की ताकत दी। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक बड़ी सीख रही है कि चाहे आपके रास्ते में कितने भी हमले क्यों न हों, ईमानदारी आपको अपना सिर ऊंचा करके विजयी होने में मदद करेगी।"उन्होंने टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में, पिछले दो वर्षों में गोवा, मेघालय और त्रिपुरा में टीएमसी आउटरीच ड्राइव की ओर इशारा करते हुए देश भर में पार्टी के पदचिह्न का विस्तार करने के लिए इसे एक मिशन बना दिया है। भाजपा शासित राज्य त्रिपुरा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि साल की शुरुआत मां त्रिपुरेश्वरी के आशीर्वाद से की, जिससे मुझे पूरे साल नकारात्मकता से लड़ने की ताकत दी।"


भारत