उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

यूक्रेन कभी भी आत्मसमर्पण नहीं करेगा, अमेरिकि संसद में बोले राष्ट्रपति जेलेंस्की




राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका के दौरे पर हैं. इस यात्रा के दौरान जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. वहीं अब यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित कर रहे हैं.यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद ये पहला मौका है, जब यूक्रेनी राष्ट्रपति देश से बाहर निकले हैं और विदेश यात्रा कर रहे हैं.
जेलेंस्की ने यूएस कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन कभी भी आत्मसमर्पण नहीं करेगा. इस दौरान मौजूद सदस्यों ने जोरदार तालियां बजाकर जेलेंस्की का समर्थन किया. जेलेंस्की ने कहा कि इस लड़ाई को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, उम्मीद है कि उन्हें कुछ और सुरक्षा प्रदान की जाएगी.


भारत