उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

लोकसभा में सांसद सौगत राय ने टोका तो अमित शाह बोले- इतने सीनियर सांसद होकर बीच में टोका-टाकी करना आपकी उम्र के लिए अच्छा नहीं




ड्रग्स तस्करी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जानकारी लोकसभा में दे रहे थे. इसी दौरान टीएमसी सांसद सौगत राय से नाराज हो गए. 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में कहा कि भारत सरकार की स्थिति स्पष्ट करना चाहता हूं, इसके आगे वो कुछ कह पाते कि बीच में ही टीएमसी सांसद सौगत राय ने बोलना शुरू कर दिया है. इस पर अमित शाह ने कहा, ''दादा आपको भाषण करना है तो मैं बैठ जाता हूं. आप दस मिनट बोलिए. इतने सीनियर सांसद होकर बीच में टोका-टाकी करना ना ही आपकी उम्र के लिए अच्छा है और ना ही आपकी सीनियरिटी के लिए अच्छा है. मैं बैठ जाता हूं.हर बार ऐसे नहीं करना चाहिए है. विषय की गंभीरता को समझना चाहिए है.''
इस पर सौगत राय ने उनसे सवाल किया कि आप इतने क्रोधित क्यों हो रहे हैं. इस पर अमित शाह ने कहा कि क्रोधित नहीं हो रहा कभी- कभी बड़ों को भी समझाना पड़ता है. वहीं अमित शाह ने लोकसभा में आगे कहा कि बीएसएफ सीमा पर एक तरफ ड्रग्स जब्त कर रही है तो दूसरी तरफ कई राज्य कह रहे हैं कि उनके अधिकार ले लिए गए. ऐसा करके वो राजनीति कर रहे हैं. 


भारत