उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले-चीन अमेरिका की तरह नहीं भारत अपने खुद के मॉडल पर विकास करे




आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारत का विकास भारत की प्रकृति के अनुसार होगा. शरीर, मन और बुद्धि यह पश्चिमी सोच है. शरीर, मन और बुद्धि के साथ धर्म साथ रखना यह भारत की सोच है. भारत एक धर्म प्राण देश है. भारत के विकास की सोच धर्म और जीवन की धारणा करता है. अमेरिका-चीन जैसा नहीं, भारत अपना विकास धर्म, संस्कृति के अनुसार भारतीय सोच के साथ करे. भारत नकलची नहीं बनेगा. भारत को अपने मॉडल पर विकास करना चाहिए. चीन और अमेरिका की तर्ज पर नहीं.


भारत