उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

पीएम मोदी ने किया पूर्वोत्तर में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, कहा-आज त्रिपुरा की चर्चा विकास के लिए हो रही है, पहले हिंसा के लिए होती थी




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने पूर्वोत्तर दौरे के तहत मेघालय और त्रिपुरा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 
पीएम मोदी ने कहा, ''दशकों तक त्रिपुरा में वैसे दल ने राज किया है, जिसकी विचाराधारा का अब महत्व नहीं है. निराशा फैलाने वाले लोग उल्टी दिशा में चलते हैं. कुछ लोग त्रिपुरा में अवसरवादी राजनीति करते थे. बीजेपी आदिवासी समाज की पहली पसंद है. आज त्रिपुरा की चर्चा विकास के लिए हो रही है, पहले हिंसा के लिए होती थी. 2017 के पहले त्रिपुरा में गरीब के राशन में लूट होती थी.''
पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि 'रेड कार्ड' मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड के चुनावों में सबसे बड़ा मुद्दा बनने वाला है। पीएम मोदी नॉर्थ ईस्ट दौरे के दौरानी ही तय हुआ कि अगले कुछ महीनों के भीतर भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार के किए गए विकास कार्यों का तो ब्योरा तो जनता के सामने रखेगी ही बल्कि पुरानी सरकारों ने जिस तरीके से विकास के काम में रोड़ा अटकाया और उनको 'रेड कार्ड' से बाहर किए जाने का भी पूरा सिजरा भी सामने रखा जाएगा। 


भारत