उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर तंज कसा, कहा -वो लोग राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा लेकर आए हैं, जिन्होंने भारत को तोड़ा





केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो लोग राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा लेकर आए हैं, जिन्होंने भारत को तोड़ा. राज्य की कांग्रेस सरकार ने केन्द्र की योजनाओं को बेपटरी करने का काम किया है. जल जीवन मिशन में केन्द्र सरकार ने राज्य को 27 हजार करोड़ रुपए दिए. इसमें से इस सरकार ने मात्र चार हजार करोड़ खर्च किए. देश में इस योजना की उपलब्धि 56 प्रतिशत घरों में पानी पहुंचाने की ओर अग्रसर है, लेकिन राजस्थान में यह 30 प्रतिशत तक पर भी नहीं पहुंची. इस योजना में राजस्थान में भ्रष्टाचार का नंगा नाच हो रहा है.
 शेखावत ने कहा कि इन्होंने पहले भारत का विभाजन किया. वर्ष 1948 में कश्मीर को पीओके के रूप में छोड़ा. फिर बासठ की लड़ाई अक्साईचीन का क्षेत्र छोड़ा. भारत को धर्म के आधार पर बांटा. ऊंच-नीच जाति के आधार पर बांटा. अमीर-गरीब की खाई में बांटा. अब भारत जोड़ने की नौटंकी कर रहे हैं.


भारत