उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

काबुल के होटल में सुसाइड अटैक, यहीं ठहरे हैं कई चीनी नागरिक




अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के आते ही एक बार फिर से पहले की तरह बम धमाके आम बात होते जा रहे है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक होटल पर सुसाइड अटैक हुआ है। बताया जा रहा है कि, होटल पर ऑटोमैटिक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला किया है।
हमले में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. बीते दिन ही चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर काबुल में चीन के राजदूत वांग यू ने अफगानिस्तान के उप विदेशमंत्री शेर मोहम्मद स्तानकज़ई से मुलाकात की थी.
काबुल में एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार होटल में कई चीनी नागरिक मौजूद हैं. होटल पर ऑटोमैटिक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला किया है. हमलावरों ने सुसाइड जैकेट भी पहनी हुई है. होटल में जोरदार धमाका भी हुआ है और फायरिंग भी जारी है. ये होटल काबुल के शहरनो क्षेत्र में है. 


भारत