उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

फिर बड़ा उलटफेर : मोरक्को ने सेमीफाइनल में पहुंच रचा इतिहास, रोनाल्डो खिताब से चूके




कतर। फीफा वर्ल्ड कप में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला।  विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मैच में मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हराकर एक और बड़ा उलटफेर कर दिया।  अल थुमामा स्टेडियम में  तीसरे क्वार्टर फाइनल में पहले से ही टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर कर धमाल मचा चुकी मोरक्को के पास इतिहास रचने का मौका था। मोरक्को ने मैच के 42वें मिनट में ही इस ओर पहला कदम बढ़ा दिया था। लेफ्ट विंग से आए क्रॉस को उसके स्ट्राइकर यूसफ एन नेसीरी ने ऊंची छलांग लगाकर गोलकीपर और डिफेंडर को चकमा दिया और बेहतरीन हेडर से गोल दाग दिया। हालांकि, पहले हाफ में मिली इस बढ़त को बरकरार रखना आसान नहीं था और ऐसे में दूसरे हाफ में मोरक्को ने गोल की कोशिशों को कम करते हुए पुर्तगाल के अटैक को नाकाम करने में ज्यादा जान लगाई और कोई भी मैच न हारने वाली मोरक्को ने फिर से वही कमाल किया। दूसरे हाफ में पुर्तगाल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भी मैदान में उतारा और एक-दो मौकों पर वो बेहद करीब भी आए, लेकिन आखिरकार नाकामी ही हाथ लगी।


भारत