उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

क्रोएशिया ने ब्राजील को हराया, लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में बनाई जगह




फीफा वर्ल्ड कप। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया ने ब्राजील को हरा दिया। क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में ब्राजिल को 4-2 से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। नियमित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई थी, लेकिन 30 मिनट के अतिरिक्त समय में नेमार ने ब्राजील के लिए गोल दागा और मैच समाप्त होने से पहले गोल दागते हुए क्रोएशिया ने स्कोर बराबर किया और मैच को शूटआउट में लेकर गए। दोनों ही टीमें पहले 90 मिनट में कोई गोल नहीं कर सकीं। क्रोएशिया ने कुछ मौकों पर शानदार अटैक किया और गोल करने के करीब पहुंचे थे, लेकिन फाइनल थर्ड में सफल नहीं हो सके। हालांकि, मैच के अतिरिक्त समय में जाते ही नेमार और ब्राजील दोनों का खेल एकदम बदल गया और उन्होंने मैच में बढ़त हासिल कर ली। 


भारत