उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

पाकिस्तान से घुसपैठ कर रहे ड्रोन को मार गिराया



 

अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल ने पाक सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे ड्रोन को मार गिराया है। यह ड्रोन पाकिस्तान से अमृतसर के चाहरपुर गांव से घुसपैठ की फिराक में था।  बीएसएफ ने पुलिस और अन्य एजेंसियों को जानकारी दी है।  बीएसएफ ने एक क्षतिग्रस्त हेक्साकॉप्टर बरामद किया है, जिसमें पॉलीथीन में लिपटा संदिग्ध सामान था। 
सूत्रों के अनुसार, अमृतसर ग्रामीण के चाहरपुर गांव में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक ड्रोन को मंडराते देखा, जिसके बाद उन्होंने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने ड्रोन को तब मार गिराया जब वो पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। 


भारत