उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

अब तिहाड़ की जेल नंबर 4 में रहेगा आफताब, सीसीटीवी कैमरों के जरिए 24 घंटे निगरानी की जाएगी




श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब को कोर्ट ने अब 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. न्यायिक हिरासत में अब वो तिहाड़ की जेल नंबर 4 में रहेगा. जेल में उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. जेल बैरक में सीसीटीवी कैमरों के जरिए आफताब की 24 घंटे निगरानी की जाएगी. जेल में उसे अन्य कैदियों से अलग रखा जाएगा और उसे इधर-उधर कहीं भी जाने की इजाजत नहीं होगी,लेकिन उसके सेल में भी कुछ कैदी होंगे. इसके पहले आफताब को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां कोर्ट लगाई गई और वहीं पर आफताब की पेशी भी करवा दी गई थी. इस दौरान सुनवाई में आफताब को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. स्पेशल सीपी लॉ & ऑर्डर सगरप्रीत हुडा ने एबीपी न्यूज को बताया था कि दिल्ली पुलिस ने मजिस्ट्रेट से इस बात की रिक्वेस्ट की थी कि आफताब के मामले में अंबेडकर अस्पताल में ही कोर्ट लगाई जाए और वहीं पर सुनवाई की जाए.


भारत