उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

"दंगाइयों को 2002 में सिखाया गया गुजरात में सबक", बोले गृह मंत्री अमित शाह



केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को झालोद में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने 20 साल पुराने 2002 गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने दंगाइयों को ऐसा सबक सिखाया है कि उन्हें गुजरात से बाहर जाना पड़ा है.  उन्होंने भरूच में वागरा की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब ये कांग्रेसी थे तब आए दिन दंगे होते थे की नही होते थे? लेकिन, 2002 में जब नरेंद्र भाई थे तब एक ऐसा ही प्रयास किया गया, 2002 में इन्होंने हिंसा करने की हिम्मत की थी, इनको ऐसा पाठ पढ़ाया कि 2022 यानी आज के दिन तक अब कोई जरा भी ऐसा प्रयास करने का नाम नहीं ले रहा.


भारत