उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

दिल्ली-एनसीआर में आधी रात को भूकंप के तेज झटके ,नेपाल में 6 की मौत



दिल्ली-एनसीआर में आधी रात को भीषण भूकंप देखने को मिला। भूकंप 10 सेकेंड लंबा था और जोरदार झटके अनुभव किए गए। रात को 1:57 बजे यह आया था।भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था. राष्ट्रीय राजधानी और इसके असापास के इलाकों के अलावा यूपी-उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा और मध्य प्रदेश तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए.
भूकंप का केंद्र नेपाल, मणिपुर था. भारत में भूकंप से अबी तक किसी के जानमान के नुकसान की खबर नहीं आयी है. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र नेपाल के मुताबिक, नेपाल के सुदूर-पश्चिम क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में तीन भूकंप के झटके महसूस किये गये.देर रात आए भूकंप के चलते नेपाल में 6 की मौत


भारत