उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी




कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज रात करीब 9 बजे महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में प्रवेश करेगी. यह यात्रा महाराष्ट्र में 14 दिन तक चलेगी और इस दौरान 15 विधानसभा और छह संसदीय क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. राहुल गांधी 10 और 18 नवंबर को राज्य में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
समारोह के बाद यात्रा रात 10:10 फिर से शुरू होगी और इस दौरान प्रतिभागियों के हाथों में ‘एकता मशाल’ होगी. पार्टी ने कहा कि आधी रात के बाद यात्रा में शामिल लोग देगलुर के गुरुद्वारा में हिस्सा लेंगे और बाद में चिडरावर मिल में रात को आराम करेंगे


भारत