उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

उपचुनाव की 7 में से 4 सीटों पर बीजेपी की जीत, आरजेडी, शिवसेना और टीआरएस के खाते में 1-1 सीट




बिहार में गोपालगंज सीट, महाराष्ट्र में मुंबई की अंधेरी ईस्ट, हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना के मुनूगोड़े, यूपी में गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा की धामनगर सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतों की गणना हुई और परिणाम घोषित हो गए.भाजपा ने चार निर्वाचन क्षेत्रों बिहार के गोपालगंज, हरियाणा के आदमपुर, ओडिशा के धामनगर और यूपी के गोला गोकर्णनाथ में जीत हासिल की है। बिहार के मोकामा में राजद ने जीत हासिल की। महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने जीत हासिल की। तेलंगाना के मुनुगोडे़ में टीआरएस ने जीत हासिल की।


भारत