उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

'बीजेपी और टीआरएस एक साथ काम करते हैं', बोले राहुल गांधी




राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र के साथ-साथ तेलंगाना सरकार पर भी हमला बोला.
उन्होंने कहा कि संसद में जब भी बीजेपी कोई भी बिल लाती है, तो टीआरएस बीजेपी का एकदम समर्थन करती है. और अगर विपक्ष कोई मुद्दा उठा रहा है, ध्यान बांटने के लिए टीआरएस के लोग कोई और मुद्दा उठाने लग जाती है. बीजेपी और टीआरएस एक साथ काम करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि, "बीजेपी और टीआरएस एक साथ काम करते हैं. ये चुनाव से पहले केवल ड्रामा करते हैं. मोदी जी और तेलगांना के सीएम के बीच फोन पर बात होती है. पीएम के इशारे पर तेलगांना के सीएम काम कर रहे हैं. कांग्रेस के सब नेता जनता की आवाज सुनते हैं. देश की पूंजी मोदी जी अपने मित्रों को बेच रहे हैं. केसीआर जमीन हड़प रहे है, सिंचाई प्रोजेक्ट से पैसा हड़प रहे हैं. प्रधानमंत्री जी अब सिलेंडर और पेट्रोल की महंगाई की बात नहीं करते हैं." 


भारत