उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

ऋषि सुनक का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय, पीएम पद की रेस से पीछे हटे बोरिस जॉनसन




ब्रिटेन में सियासी संकट बरकरार है. देशभर में प्रधानमंत्री पद को लेकर हलचल का माहौल बना हुआ है. इन सबके बीच पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस लड़ाई को कई हद तक आसान बनाने का काम किया है. विदेश से छुट्टियां जल्दी खत्म कर वतन लौटे बोरिस जॉनसन के बारे में चर्चाएं थी कि वो भारतवंशी ऋषि सुनक को रेस से पीछे हटने के लिए कह रहे हैं। अब उन्होंने खुद ही अपना नाम वापस ले लिया है। इस तरह सुनक अब अकेले ही दावेदार हो जाते, तभी एक और सांसद ने उन्हें पीएम पद के लिए चुनौती दे दी है। हालांकि फिर भी समीकरण सुनक के पक्ष में जाते दिख रहे हैं।


भारत