उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

जगमग हुए अयोध्या के घाट, पीएम मोदी बोले- भगवान राम के आदर्शों पर चलना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य




दीपावली के मौके पर रामनगरी अयोध्या दुल्हन सी सज गई है। अयोध्या नगरी में आज होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां रामलला के दर्शन किए और आरती भी की।पीएम मोदी ने कहा कि भगवान राम के आदर्शों पर चलना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है. हमने हमारी आस्था के स्थानों के गौरव को पुनर्जीवित किया है.उन्होंने कहा कि हमने भारत के तीर्थों के विकास की एक समग्र सोच को सामने रखा है. आज़ादी के अमृतकाल में देश ने अपनी विरासत पर गर्व और गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का आवाहन किया है. पीएम ने कहा कि राम किसी को पीछे नहीं छोड़ते. राम कर्तव्यभावना से मुख नहीं मोड़ते. उन्होंने कहा कि पंच प्राणों की ऊर्जा जिस एक तत्व से जुड़ी हुई है, वो है भारत के नागरिकों का कर्तव्य. इस बार दीपावली एक ऐसे समय में आई है, जब हमने कुछ समय पहले ही आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं, हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं.


भारत