उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

ठाकरे ने शिंदे को बताया कटप्पा तो शिंदे ने किया पलटवार, बोले- हमने गद्दारी नहीं की, गदर किया




महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे  के बीच बुधवार को तलवारें खिंच गईं और शिवसेना के दोनों गुटों द्वारा आयोजित दशहरा रैलियों में 'गद्दार', 'बागी', 'बगावत' जैसे शब्दों की गूंज सुनाई दी. जून में महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद दशहरा रैली शिवसेना के दोनों गुटों के लिए शक्ति प्रदर्शन का उचित अवसर थी. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने जहां करीब 43 मिनट लंबा भाषण दिया, वहीं एकनाथ शिंदे का भाषण करीब डेढ घंटे चला.

महाराष्ट्र के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के दौरान मंच से शिवसेना नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी तोड़ने वालो पर जमकर हमला बोला। उद्धव ठाकरे ने शिवासेना छोड़ कर बीजेपी के साथ जाने वाले एकनाथ शिंदे को जहां कटप्पा कहा तो वहीं, रैली में मौजूद शिवसैनिकों ने भी एकनाथ शिंदे को 40 सिर वाला रावण बताया। दरअसल, जब उद्धव ठाकरे ने कहा कि हर साल की तरह रावण दहन होगा, लेकिन इस बार रावण बदल गया है। उन्होंने जनता की तरफ इशारा करते हुए पूछा की अब कितने सिर वाला रावण है... तो भीड़ से जवाब आया 40 सिर वाला। 

उद्धव ठाकरे पर पलटवार करते हुए एकनाथ शिंदे  ने कहा, 'हमने गद्दारी नहीं की, गदर किया. आप हमको बाप चोर बोलते हैं? अरे, आपने अपने बाप के विचारों को बेच दिया?’ उन्होंने आगे कहा, 'पिछले 2 महीनों से हमें गद्दार कह रहे हैं. बाकी कुछ नहीं हैं बोलने के लिए आपके पास. असली गद्दारी 2019 में हुई जब शिवसेना-बीजेपी गठबंधन तोड़ कर आपने सरकार बनाई. चुनाव में एक तरफ बाला साहब की फोटो तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई थी. लगाई थी कि नहीं? जनता ने तब चुना. आपने जनता के विश्वास को तोड़ा.'


भारत