उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

नीतीश कुमार छोड़ सकते हैं भाजपा का साथ, जेडीयू और आरजेडी ने अलग-अलग बुलाई बैठकें



आज बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू और आरजेडी की अलग-अलह अहम बैठक होने वाली है.
सत्तारुढ़ दल जेडीयू ने अपने विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है। 11 बजे पटना के सीएम हाउस एक अन्ने मार्ग में बैठक का समय मुकर्रर किया गया है। पहले दौर में सीएम नीतीश कुमार जेडीयू के सभी 21सांसदों के साथ बैठक करेंगे.उधर, तेजस्वी यादव भी अपने सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में तय होगा कि किस तरह से आने वाले दिनों में यदि जेडीयू के साथ मिल कर सरकार बनती है तो क्या स्थितियां होंगी। चूंकि राजद विपक्ष में है तो उसे सरकार में शामिल होने की प्रक्रिया से गुजरना होगा। ऐसे में इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक में ये भी तय होगी कि सरकार में राजद की क्या भूमिका होगी।


भारत